प्रतिनिधि, ऊंटारी रोड
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के उंटारी रोड थाने के पुलिस ने नौ माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों को बिहार के शेरघाटी व मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में अभी भी दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. उंटारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि नवंबर 2024 में एक सप्ताह के भीतर भीतिहारा गांव के रणजीत चंद्रवंशी व डेवडर के सुदामा राम का ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. ट्रैक्टर चोरी कर ले जाने के क्रम में छतरपुर के निकट ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गया, तब चोरों ने अपने मोबाइल से पेट्रोल पंप पर डीजल लिया था. उसी कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके पहले भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. इस बार उंटारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर बिहार के शेरघाटी थाना के कुशा गांव से नामजद आरोपी तेतर कुमार और मगध मेडिकल कॉलेज थाना के नीमा गांव से अंकुश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कुबूल किया है. बताया कि दो ट्रैक्टर में से एक ट्रैक्टर को कबाड़ा में बेच दिया है, जबकि दूसरा ट्रैक्टर को को एक व्यक्ति के पास बेचा है. हालांकि चोरी गयी ट्रैक्टर को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल शेष दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापामारी में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे, एएआइ जबर मिंज सहित कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

