17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Palamu News: 20 लाख रुपये की खैर की लकड़ी लदा ट्रक जब्त, पंजाब के दो लोग गिरफ्तार

जब वन विभाग की टीम सुखरो पहुंची तो देखा कि लकड़ी लाद कर गाड़ी निकलने वाली है. लेकिन जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी कीचड़ में फंस गयी. जहां वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त किये गये लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये बतायी जाती है.

Palamu News: वन विभाग ने छापामारी कर प्रतिबंधित खैर की लकड़ी लदे एक ट्रक (पीबी 65 ए एन 1736) को जब्त किया है. वहीं ट्रक चालक सह मालिक और खलासी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उक्त कार्रवाई सहायक वन संरक्षक रामसूरत प्रसाद के नेतृत्व में की गयी.

श्री प्रसाद ने बताया कि उन्हें रात करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी टोला सुखरो में एक ट्रक पर खैर की लकड़ी लोड की जा रही है. इसके बाद दो टीम का गठन किया गया. गठित टीम में पाटन और मनातू दोनों को शामिल किया गया. एक टीम को पाटन के कुड़वा मोड़ पर लगाया गया था. वहीं एक टीम को सेलारी के सुखरो टोला के लिए रवाना किया गया.

Also Read: Jharkhand Weather : झारखंड में आसमान से बरसी मौत, पशुओं को चारा खिला रहे दो लोगों ने वज्रपात से तोड़ा दम

जब वन विभाग की टीम सुखरो पहुंची तो देखा कि लकड़ी लाद कर गाड़ी निकलने वाली है. लेकिन जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी कीचड़ में फंस गयी. जहां वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त किये गये लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये बतायी जाती है. ट्रक और गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पंजाब के हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि इसके पीछे किसका हाथ है. वन विभाग का मानना है कि इसके पीछे किसी न किसी स्थानीय लोग की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि लकड़ी तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. सूचना के बाद वन विभाग ने लोगों को टास्क भी दिया था. लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आ रहे थे.

सहायक वन संरक्षक राम सुरत प्रसाद के इस अभियान में मनातू सेंवती के प्रभारी वनपाल राकेश पांडेय, प्रभारी वनपाल अभिमन्यु कुमार, वनरक्षी संतोष उरांव,रोहित कुमार, देवशरण महतो, प्रदीप पांडेय,अनिल पासवान,राजदेव यादव समेत पाटन और मनातू के कई वनकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें