10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़ी व कुंड माेहल्ला में नाला व नाली से गुजरा जलापूर्ति का पाइप, सफाई में हो रही परेशानी

गर निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में गंभीर होकर कार्य कर रहा है.

निगम प्रशासन ने चेताया, पाइप हटायें नहीं तो होगी कार्रवाई फोटो:18डालपीएच 13 प्रतिनिधि, मेदिेनीनगर नगर निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में गंभीर होकर कार्य कर रहा है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के दिशा निर्देश में शहर में सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है. नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद ने निरीक्षण कर मोहल्ले में सफाई की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पाया कि शहर के कुंड मोहल्ला व पहाड़ी माेहल्ला में नाला व नाली के अंदर से जलापूर्ति का पाइप ले जाया गया है. मालूम हो कि पहाड़ी मोहल्ला राहत नगर, कुंड माेहल्ला के कई हिस्से में जलापूर्ति का पाइप नहीं बिछा है. इस कारण लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पाता. लोगों ने कुंड मोहल्ला के शिव मंदिर के समीप जलापूर्ति के वितरण पाइप से अपने घर तक पाइप ले जाया गया. लोंगों ने प्लास्टिक पाइप नाली व नाला से होकर अपने घर तक ले गये हैं. सफाई का कार्य देख रहे निगम के कर्मियों की माने तो नाला व नाली के माध्यम से जो जलापूर्ति का पाइप ले जाया गया है. उसकी वजह से सफाई का कार्य नहीं हो पा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुये निगम प्रशासन ने जल उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है. एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति का सभी कनेक्शन पाइप नाला व नाली से हटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले जल उपभोक्ताओं का कनेक्शन पाइप हटा दिया जायेगा. नगर प्रबंधक ने कहा कि बरसात से पूर्व शहर के नाला व नाली की सफाई कराना अनिवार्य है. कनेक्शन पाइप हटाने के बाद ही नाला-नाली की सफाई करायी जायेगी. पहाड़ी मोहल्ला के गमहेल स्थल रोड, कर्बला रोड, राहत नगर सहित कई जगहों पर लोगों ने नाली का सहारा लेकर कनेक्शन पाइप अपने घर तक ले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel