12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया ने मैट्रिक व इंटर के टाॅपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

रामगढ़ के स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर के टाॅपर विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर शनिवार को रामगढ़ पंचायत के मुखिया उमाशंकर प्रसाद ने सम्मानित किया.

फोटो 5 डालपीएच- 7 चैनपुर. रामगढ़ के स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय के मैट्रिक एवं इंटर के टाॅपर विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर शनिवार को रामगढ़ पंचायत के मुखिया उमाशंकर प्रसाद ने सम्मानित किया. मौके पर मुखिया उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सही परिश्रम और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बच्चों से पूरी लगन से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. विद्यालय के शिक्षक महेंद्र राम ने कहा कि जो बच्चे अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करते हैं वह अपने क्लास सहित जीवन में भी सफल होते हैं और अभिभावक और क्षेत्र का नाम रौशन करते हैं. सम्मान समारोह में इंटर टाॅपर सुशीला कुमारी, कुलम कुमारी तथा मैट्रिक परीक्षा टॉपर अजय चौधरी, मुकेश चौधरी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंदन कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार दुबे, ललन कुमार, सुनील मांडवी, सुधीर राम ,अविनाश कुमार, वेद प्रकाश दुबे, प्रदीप कुमार, कुमारी मीनाक्षी चंद्राणी, संजीता खाखा, ममता कुमारी, धनंजय प्रसाद, सनी कुमार, रितेश कुमार, विकास कुमार, पार्थ कुमार, प्रवीण कुमार सहित स्कूल के कई शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel