25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच पुलिस इंस्पेक्टर सहित तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पांच इंस्पेक्टर व तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण व पदस्थापन किया है

मेदिनीनगर. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पांच इंस्पेक्टर व तीन दर्जन पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण व पदस्थापन किया है.शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार को इंस्पेक्टर सदर अंचल कैंपस चैनपुर, पुलिस निरीक्षक ज्योति लाल रजवार को शहर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक सूरज मंडल को प्रभारी अभियोजन कोषांग एसपी कार्यालय, पुलिस निरीक्षक विनोद राम को हुसैनाबाद अंचल, जीत राम महली, नीरज कुमार, मिशिल सोरेन को साइबर थाना भेजा गया है. उत्तम कुमार राय को लेस्लीगंज थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राम को तरहसी थाना प्रभारी, अजीत कुमार को पड़वा थाना प्रभारी, नारायण सोरेन को मोहम्मदगंज थाना प्रभारी, बगेश कुमार राय को पांडू थाना प्रभारी, शशि शेखर पांडेय को पाटन थाना प्रभारी,सतीश कुमार गुप्ता को नावाजयपुर थाना प्रभारी, विवेक कुमार को एससी-एसटी थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार दुबे को विश्रामपुर थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को पाटन थाना, सौरभ चौबे को हुसैनाबाद, संदीप कुमार भारती को पिपरा,शिवचंदन कुम्मकार को हैदरनगर, संतोष कुमार दास को नावाजयपुर, आदित्य प्रसाद को पाटन थाना, रंजीत कुमार को सदर थाना चंद्रशेखर यादव को शहर थाना, जितेंद्र कुमार यादव को पाटन थाना, लालजी को शहर थाना, सौरभ कुमार को विश्रामपुर थाना, कमल किशोर पांडे को हुसैनाबाद थाना, रविंद्र राहुल साई को पांकी थाना,राजू गुप्ता को हुसैनाबाद, नीरज कुमार को शहर थाना, कुमार सौरभ को हरिहरगंज , अनिल कुमार को नावाबाजार थाना,मनोज कुमार सिंह टू को नौडीहा बाजार, रोहित चौहान को साइबर थाना, बाबु लाल यादव को पिपरा थाना में पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक रितेश लकड़ा को आहतू थाना प्रभारी, जबकि इंद्रदेव पासवान को टीओपी वन प्रभारी,राकेश कुमार को टीओप टू प्रभारी,अजय कुमार गुप्ता को टीओपी तीन का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel