मेदिनीनगर. सोमवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सभी प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझते रहे. शहर के रेलवे ओवरब्रिज, रेड़मा चौक, महात्मा गांधी रोड, शहीद चौक, सुभाष चौक, छहमुहान, जिला स्कूल रोड, सेवासदन रोड, थाना रोड, कचहरी कैंपस जाम की स्थिति बनी रही. बताया जाता है कि करीब 10 बजे से जाम शुरू हुआ. इस दौरान काफी संख्या में लोग जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने के लिए काफी मेहनत करती रही. स्थिति यह थी कि पुलिस प्रशासन के प्रयास से थोड़ी देर के लिए जाम से राहत मिलती. लेकिन कुछ देर बाद ही पुन: जाम लग जाता. यह स्थिति दोपहर करीब दो बजे तक बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

