मेदिनीनगर. शनिवार को कांवरिया सेवा शिविर का सेवादारों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. इसे लेकर शहर के पुलिस लाइन रोड सुदना स्थित प्रमोद अग्रवाल के आवास पर कार्यक्रम हुआ. मालूम हो कि श्रावणी मेला में माता हीरामणि सेवा समिति के द्वारा देवघर में प्रत्येक वर्ष निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाता है. शिविर में कांवरियों की सेवा की जाती है. इस वर्ष भी समिति के बैनर तले देवघर में शिविर लगाया जा रहा है. शनिवार को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर 160 सदस्यीय सेवादारों के जत्था को देवघर के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक आलोक चौरसिया, एसपी रीष्मा रमेशन, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, झामुमो के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष अमित तिवारी, डा एनसी अग्रवाल, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, विनोद सिंह,दुर्गा जौहरी, धनंजय त्रिपाठी, अविनाश देव,लवली गुप्ता मौजूद थीं. आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों को गुलदस्ता व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. समिति के प्रमोद अग्रवाल व कंचन अग्रवाल ने बताया कि माता हीरामणि सेवा समिति के द्वारा 1998 से देवघर में सेवा शिविर लगाया जाता है. शिविर में कांवरियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही भक्ति जागरण का आयोजन किया जाता है. यह शिविर एक माह तक कांवरियों की सेवा में संचालित होती है. अतिथियों ने सेवा समिति के सेवा कार्यों की सराहना की. अतिथियों ने कहा कि देवघर का श्रावणी मेला विश्व प्रसिद्ध है. इस मेला में भारत के अलावा कई देशों के श्रद्धालु भक्तजन कांवर लेकर देवघर पहुंचते हैं. मौके पर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, विभाकर नारायण पांडेय, रूपा सिंह, मंजू गुप्ता सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

