24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव : सौरभ प्रकाश

प्रखंड के कुंवरबांध बीएस इंटर कॉलेज में जीनियस अवार्ड का आयोजन हुआ

प्रतिनिधि, पाटन

प्रखंड के कुंवरबांध बीएस इंटर कॉलेज में जीनियस अवार्ड का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई सानी नहीं है. प्रत्येक इंसान को अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है. जो व्यक्ति बिना प्रयास के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह दिवास्वप्न है. कठिन परिश्रम के बदौलत बीएस इंटर कॉलेज के विद्यार्थी राज्य में टॉप टेन व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त पाया, जो कॉलेज के लिए गौरव की बात है. इसी प्रकार आगे भी अपने परिश्रम को सतत बनाए रखें और उच्चाइयों तक पहुंचे. पाटन प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि राज्य में नौवें व जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करना. सिर्फ विद्यालय ही नहीं बल्कि पाटन प्रखंड के भी गौरव की बात है. कॉलेज के निदेशक निखिल गुप्ता ने कहा कि बच्चे कठिन परिश्रम से ही जिला और राज्य के टाप टेन में स्थान प्राप्त किये है. कहा कि कॉलेज प्रबंधन बच्चों के शिक्षा के लिए हर सुविधा मुहैया करने के लिए कटिबद्ध है.कॉलेज के चेयरमैन काजल गुप्ता के पहल पर जिले में प्रथम और राज्य में नवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सौरभ कुमार को 21 हजार का चेक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले दीपक यादव को 11 हजार व अंग वस्त्र, निखिल पटनायक व नीतू कुमारी को 5100 – 5100 सौ का चेक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता नितीश कुमार ने किया. मौके पर पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य संग्राम सिंह उर्फ जयशंकर सिंह,राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार दुबे, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अजय कुमार, विद्यालय लामीपतरा उवि के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ठाकुर, प्लस टू सूरत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक दुबे, रोहित कुमार, राहुल कुमार, सुदिप कुमार, मनिष कुमार, रानी कुमारी, आशिया हैदर, गुलशन आरा, रेखा कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel