16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू : मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी गंदा पानी पीने से हुए बीमार, आनन-फानन में बंद करवाया गया सप्लाई

पलामू मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी दूषित पानी पीने से बीमार हो गए हैं. खराब पानी पीने से 8 छात्रा बीमार हो गईं हैं. शिकायत मिलने के बाद से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है तथा डैम के पानी की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या को लेकर एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं परेशान है. काफी जदोजहद के बाद पिछले कुछ दिनों से कचरवा डैम से मेडिकल कॉलेज को पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन पिछले दो दिनों से काफी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी.

विद्यार्थी पीनी पीने से हुए बीमार

मेडिकल कॉलेज के कई विद्यार्थी बीमार हो गये हैं. जिसके कारण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मेंद्र प्रसाद ने पानी लेने से इनकार कर दिया है. विभाग को कहा है कि काफी गंदा पानी दिया जा रहा है. इस वजह से बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है. इसलिए गंदा पानी आपूर्ति बंद करें. गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाले करीब आठ छात्रा बीमार पड़ गयी है. छात्राओं ने बताया गया कि पिछले तीन दिनों से कई छात्रा लूज मोशन से परेशान है. छात्र पीने का पानी बाहर से खरीद कर उपयोग कर रहे हैं. छात्र व छात्राओं का कहना है कि पानी की समस्या अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

गंदे पानी से इन्फेक्शन का है खतरा: प्राचार्य

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि गंदे पानी से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है. प्राचार्य ने पानी की जांच को लेकर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. कहा है कि मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर में पेयजल की आपूर्ति कचरवा डैम से किया जा रहा है. पेयजल की गुणवत्ता की जांच जल्द करवाया जाए, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के कैंपस में छात्रों एवं चिकित्सा शिक्षकों को मिलाकर लगभग 500 लोग रहते रहे हैं. इसलिए पेयजल की गुणवत्ता की जांच करवाना आवश्यक है.

निगम टैंकर से भेजवा रहा है पानीः नगर आयुक्त 

नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम टैंकर से पानी उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि कचरवा डैम से गंदा पानी की आपूर्ति के लिए पीएचइडी विभाग को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read : पलामू में भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए महिलाओं में जमकर हुई मारामारी

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel