16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी समाज व राष्ट्र का रीढ़ होता है : डॉ एके सिंह

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को समर कैंप का समापन किया गया

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को समर कैंप का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने कहा कि विद्यार्थी समाज व राष्ट्र का रीढ़ होता है. समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर उसे आइना दिखाने का काम विद्यार्थी करते है. सत्य का मार्ग दुरुह होते हुए भी विजय का रास्ता है. सफलता के सिंहासन का वही सच्चा अधिकारी है, जिसने संघर्षों से कभी मुंह न मोड़ा हो .समर कैंप में योगा, तैराकी, बैंड, पेंटिंग, जुम्बा डांस, संगीत, आर्ट- क्राफ्ट, पाककला, फोटोबूथ, क्रिकेट, खो-खो, फन विथ टैटू एवं स्टोरी टेलिंग आदि आयोजित किया गया. योगाभ्यास से शुरुआत हुई, जिसके बाद रद्दी पेपर से क्राफ्ट वर्क कराया गया. इसके बाद तरणताल में बालक व बालिकाओं ने तैराकी का आनंद उठाया. बच्चों के लिए यह अवसर रोमांचक और हर्षयुक्त था. उसके बाद बच्चे श्चंदा चमके चम- चमश् गीत पर नन्हें कदमों से थिरके.कक्षा चौथी व पांचवीं के छात्राओं ने पाककला में कला का विशिष्ट प्रदर्शन करते हुए प्याज पकोड़े, जल जीरा जैसे व्यंजन बनाकर वितरित किया. बालिका वर्ग में इलियट और कीट्स सदन के बीच आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में कीट्स सदन विजेता रहा. वहीं क्रिकेट में इलियट सदन विजेता रहा. खो-खो में कल कीट्स और शेक्सपियर सदन के मध्य तथा क्रिकेट में शेक्सपियर व इलियट सदन के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel