मेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर महाविद्यालय की एक छात्रा ने मंगलवार को आत्महत्या करने की कोशिश की. पीजी की छात्रा डालटनगंज रेलवे स्टेशन के फुट ब्रिज पर चढ़कर दोनों हाथ को कई जगहों पर काट लिया, जिससे काफी खून बह रहा था. इसकी जानकारी महिला थाना को मिली. थाना द्वारा महिला कास्टेलबल को भेजा गया. उसने छात्रा को समझा बूझाकर बुलाया. पुलिस ने बताया कि इलाज कराने के बाद छात्रा के माता-पिता को सौंप दिया गया है. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि छात्रा से पूछताछ किया गया.उसका आरोप है कि महिला प्रोफेसर क्लास नहीं लेती है. आने जाने में काफी पैसा खर्च होता है, वह काफी गरीब घर से आती है. जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गयी थी. इसे लेकर विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी से भी मुलाकात किया था. लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे तंग आकर वह आत्महत्या करने जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

