10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जपला स्टेशन परिसर में खुलेगा रेल हॉस्पिटल

अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण

हुसैनाबाद. बीडी रेलखंड के जपला स्टेशन परिसर में रेल अस्पताल खोलने को लेकर अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. जिसमें डीडीयू रेल मंडल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केशव चंप्रमनारी, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ हरदीप कुमार सिंह, सहायक मंडल अभियंता जपला संतोष कुमार, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, सचिव एसपी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) संजीव कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय सिंह, यातायात निरीक्षक अजय कुमार शामिल थे. स्थल निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सहायक मंडल अभियंता जपला के कार्यालय में बैठक की. जिसमें यथाशीघ्र मंडल रेल प्रबंधक के अनुमोदन के उपरांत हॉस्पिटल खोलने पर सहमति जतायी गयी. एआइआरएफ के केंद्रीय नेता व डीडीयू रेल मंडल के पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार एवं इसीआरकेयू अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने बताया कि बीडी सेक्शन में सिगसिगी स्टेशन से सोननगर 14 स्टेशन के रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य चेकअप या अन्य चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए डेहरी रेलवे हॉस्पिटल आना-जाना पड़ता है. जिससे रेलकर्मियों को काफी दिक्कत होती है. यूनियन और फेडरेशन ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल एवं मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू के संग हुई वार्ता में इस मामले को उठाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें