प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमअो) सुनील कुमार ने सोमवार देर रात बालू और कोयला के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में बलदेव भोक्ता, सुनील राम, वीरेंद्र कुमार सिंह और अखिलेश्वर दुबे के खिलाफ अवैध खनन को लेकर प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज की गयी है. डीएमओ ने बताया कि अवैध परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसकी जांच की जा रही थी. जांच के दौरान पांकी थाना क्षेत्र में एक ट्रक संख्या JH 19 B 3014 को अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया, जिसमें 700 क्यूबिक फीट कोयला लदा हुआ था. उन्होंने बताया कि यह कोयला बालूमाथ से लाया जा रहा था और बिहार के डेहरी भेजा जा रहा था. डीएमओ ने कहा कि इस मामले में मांग पत्र भी जारी किया जायेगा. एनएचएआइ के टोल प्लाजा से इस वाहन के अवैध परिवहन का विस्तृत विवरण निकाला जायेगा, जिसके आधार पर पेनाल्टी लगायी जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस वाहन के परिवहन पर रोक लगा दी गयी है और अवैध कोयला कारोबार में शामिल अन्य लोगों को नोटिस भेजकर बुलाया जायेगा. इसी अभियान के तहत लेसलीगंज से भी तीन ट्रैक्टर पकड़े गये, जो अवैध बालू का परिवहन कर रहे थे. इन ट्रैक्टरों की संख्या JH 03 U 5214, JH 13 F 0459 और JH 03 ZA 7075 है. इन ट्रैक्टरों के मालिकों के खिलाफ भी लेसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनके चालक, मालिक और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ खनन अधिनियमों के साथ-साथ सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है