18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल के क्षेत्र में भी खिलाड़ी बना सकते है कैरियर : हरिराम सिंह चेरो

सतबरवा प्रखंड के हलुमांड गांव में राजा मेदिनी राय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया

राजा मेदिनी राय फुटबॉल टूर्नामेंट : सखुआटांड़ की टीम बनी चैंपियन प्रतिनिधि : सतबरवा : सतबरवा प्रखंड के हलुमांड गांव में राजा मेदिनी राय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मैच हलुमांड फुटबॉल कमेटी और सखुआटांड फुटबॉल टीम के बीच हुआ. दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सखुआटांड़ की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासभा के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश दुद्धी क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम सिंह चेरो और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया. हरिराम सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं. सरकार भी पढ़ाई के साथ खेलों को बढ़ावा दे रही है. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बना रहे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि खेल मैदान तक पहुंचने के लिए रास्ता बनवाया जा सके. महासंघ के संरक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे निखारने की जरूरत है. इस अवसर पर उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह, भरदुल सिंह, कमेश सिंह, कमलेश सिंह, संदीप कुमार सिंह, अविनाश सिंह, पंकज सिंह, देव कुमार सिंह, मंटू विश्वकर्मा, लीलू सिंह, हृदय सिंह, पूरन सिंह, विनय सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel