प्रतिनिधि, विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत आयोजित पर्यावरण सप्ताह सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता अभियान, ग्लोबल वार्मिंग पर कार्यशाला और पौधरोपण जैसे कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इससे निबटने का एकमात्र उपाय बड़े पैमाने पर पौधरोपण है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसका संरक्षण करें. कुलपति डॉ संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार डॉ देवाशीष मंडल, और परीक्षा नियंत्रक डॉ नील कुमार सिंह ने भी पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों सहित सभी उपस्थित लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अमृता कुमारी, पंकज कुमार, अमन यादव, डॉ अंजनी सिंह, शालिनी सुमन, डॉ सत्य प्रकाश, नरेंद्र कुमार, खुशबू सिंह, डॉ रविंद्र केशरी, अजीत महतो, समाजसेवी इदरीश हवारी, धर्मेंद्र चौबे सहित एनएसएस के सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है