डीएसडब्ल्यू ने डीसी को सौंपा जांच प्रतिवेदन
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से नवजात बच्चा के बिक्री संबंधित मामले से संबंधित खबर प्रकाशित हुआ था. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पलामू डीसी को मामले की जांचकर रिपोर्ट मांगी थी. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान को जांच कर प्रतिवेदन मांगा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने परिजनोंं से लेस्लीगंज के लोटवा गांव में परिजनों से मिले थे और स्थिति से अवगत हुए. मंत्री श्री किशोर के सकारात्मक पहल के बाद पिंकी देवी व उसके बच्चे को सरकारी सुविधा मुहैया करायी गयी. पिंकी देवी के नवजात बच्चे का स्वास्थ्य जांच करायी गयी. चिकित्सकों के देखरेख में इलाज चल रहा है.
श्री किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखायी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. डीएसडब्ल्यू ने डीसी को भेजे जांच प्रतिवेदन में कहा है कि सिविल सर्जन पलामू के निर्देश पर बच्चे की मां की स्वास्थ्य जांच लेस्लीगंज टीम व स्त्री रोग विशेषज्ञ ने की है. वर्तमान में मां व नवजात बच्चा मेदिनीनगर एमएमसीएच में इलाजरत है. बाल कल्याण समिति पलामू ने एक बच्ची सोनाली कुमारी को मिशनरीज का चैरिटी में रखा गया है. दो बच्चे राजकुमार राम व शिवम राम को वात्सल्यधाम बाल गृह पलामू भेजा गया है. आराधना कुमारी को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू ने अराधना कुमारी व राजकुमार राम को विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी लेसलीगंज द्वारा मां एवं बच्चों का आधार बनवाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस परिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोटवा जो की खाली है, उसमें शिफ्ट कराया गया है. सहायता के लिए राशन सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. आंबेडकर आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया की जा रही है. निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के तीन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रत्येक बच्चों को चार हजार प्रतिमाह उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

