20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेस्लीगंज में बाइक की डिक्की से उचक्कों ने 25 लाख का सोना उड़ाये

पलामू जिले के लेस्लीगंज बाजार में उच्चकों ने अरुण सोनी की बाइक की डिक्की में रखे 25 लाख से अधिक सोने की चोरी कर ली.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के लेस्लीगंज बाजार में उच्चकों ने अरुण सोनी की बाइक की डिक्की में रखे 25 लाख से अधिक सोने की चोरी कर ली. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जाती है. इस संबंध में जेवर व्यवसायी अरुण सोनी ने लेस्लीगंज थाना में अज्ञात अपराधियों खिलाफ मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी अरुण ने बताया कि दुकान बंदकर घर जा रहा था. जेवर को बाइक की डिक्की में रखा था. इसी क्रम में दो युवक मेरे पास पहुंचे. उसने बताया कि बाइक की हैंडिल में गंदा लगा हुआ है. गंदा साफ करने के लिए पानी लेने चला गया. इसी क्रम में उच्चकों ने बाइक की डिक्की में रखे सोना निकाल कर भाग गये. पानी लेकर पहुंचा, तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और जेवर गायब है. उसने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंदकर जेवर को घर में लेकर चले जाते थे. इस घटना के बाद हुआ काफी परेशान है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्दी अपराधी गिरफ्तार किये जायेंग. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला के गले से चेन छीना मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के जोड़ की रहनेवाली 75 वर्षीय शकुंतला देवी से अज्ञात चोरों ने गले से चेन छीन लिया. महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. घटना शनिवार शाम की बतायी जाती है. महिला अपने घर के बाहर टहल रही थी. तभी खनवा के तरफ बाइक सवार दो लोग पहुंचे. और गले से चेन खींच लिया. अज्ञात बाइक सवार चेन खींच कर मेदिनीनगर के तरफ भाग निकले. जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी ने कुछ महीने पहले ही लगभग डेढ़ लाख लाख का चेन खरीदा था. सदर थाना पुलिस द्वारा घटना की जांच सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel