29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांकी अस्पताल में कर्मियों के मनमानी से मरीज परेशान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गयी है. चिकित्सा कर्मियों की मनमानी से मरीज परेशान हैं. समय पर मरीजों का इलाज नहीं होता है.

फोटो 23 डालपीएच- 23,24 पांकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है, उसे इलाज की जरूरत प्रतिनिधि,पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गयी है. चिकित्सा कर्मियों की मनमानी से मरीज परेशान हैं. समय पर मरीजों का इलाज नहीं होता है. शुक्रवार को पांकी में साप्ताहिक बाजार लगता है. दूर दराज़ के गांवों से लोग इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. मरीजों ने बताया कि सुबह 11 बजे अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी भी नहीं पहुंचे थे. बीपीएम व बीएम उस समय तक अनुपस्थित रहे. अस्पताल के डेंटल/ओरल क्लिनिक और एक्सरे रूम बंद पाया गया. वैसे एक्स-रे मशीन सिर्फ दिखावे के लिए रखा हुआ है. मरीजों की जांच उसमें नहीं होती है. बताया जाता है कि लो- वोल्टेज के कारण मरीजों का एक्सरे नहीं होता. इस तरह बगैर जांच कराये ही मरीजों को लौटा दिया जाता है. अस्पताल में किसी भी कर्मी ड्रेस कोड में नहीं थे. जांच कक्ष में भी स्टाफ की कमी देखी गयी. चार लैब टेक्नीशियन में से सिर्फ एक मौजूद थे. लोगों कहना है कि पांकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है, उसे खुद इलाज की जरूरत है. इस मामले में चिकित्सा प्रभारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह से दूरभाष पर बातचीत की गयी, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel