28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पलामू के नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों ने जड़ा ताला, डेढ़ घंटे कैद रहे विवि के अधिकारी

नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया. वहीं वे कुलपति के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों की ओर से तालाबंदी किए जाने की वजह से करीब डेढ से दो घंटे तक अधिकारी  विश्वविद्यालय के अंदर ही कैद रहे.

Nilamber Pitamber University : नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया. वहीं वे कुलपति के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों की ओर से तालाबंदी किए जाने की वजह से करीब डेढ से दो घंटे तक अधिकारी  विश्वविद्यालय के अंदर ही कैद रहे. इस क्रम में छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर टीओपी वन व टीओपी टू प्रभारी मौके पर पहुंचे. सीओ व थाना प्रभारी ने बच्चों को समझाकर कुलपति के कार्यालय में वार्ता करने के लिए ले गये. वार्ता के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये.

क्या है छात्र संगठनों का आरोप

छात्रों का कहना था कि दीक्षांत समारोह में भारी गड़बड़ी की जा रही है. स्नातक के विद्यार्थियों को विषय वार गोल्ड मेडल दिया जाये. छात्र संगठनों की मांग थी कि दीक्षांत समारोह में सभी विद्यार्थियों को उपस्थित होने का परमिशन दिया जाये. दीक्षांत समारोह के लिए जो राशि आवंटित की गयी है. उसको सार्वजनिक किया जाये. शिक्षक व कर्मचारियों के बीच जो विवाद है. उसे जल्द सुलझाया जाय, क्योंकि विवाद रहने से छात्रों को परेशानी हो रही है.

24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

विद्यार्थियों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर विश्वविद्यालय उचित निर्णय नहीं लेती है. तो छात्र संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस प्रदर्शन में वाईजेकेएसएफ के जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह, सचिव विकास यादव, जिला समिति सदस्य विपिन यादव, कृष्णा यादव, मोहित साहू, आजसू से अभिषेक मिश्रा व एआईएसएफ से भी कई छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें