प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी अवध कुमार यादव फोटो 21 डालपीएच- 8 प्रतिनिधि : छतरपुर. थाना क्षेत्र के चिल्हो गांव में छतरपुर पुलिस ने 10 लाख से अधिक का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार किया है. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिल्हो कला गांव में राजेश सिंह के घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा है. टीम गठित कर छापामारी की गयी. पुलिस ने राजेश सिंह के घर से अवैध अंग्रेजी शराब, खाली बोतले, रैपर और स्टीकर को पुलिस ने जब्त किया है. छापेमारी के दौरान विभिन्न कंपनी की 2000 से अधिक शराब की बोतल एवं शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 200 खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, स्टीकर आदि बरामद किया गया. इसका अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख है. एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब निर्माण में गिरफ्तार मकान मालिक राजेश सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि पाटन के मिथलेश कुमार के इशारे पर अवैध शराब तैयार करता है. शराब तैयार करने के लिए सभी सामग्री मिथिलेश कुमार उपलब्ध कराता है और शराब तैयार करने के बाद आसपास के क्षेत्र और बिहार भेज दिया जाता है. फिलहाल पुलिस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. छापेमारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआई सुशील उरांव, एएसआई राजीव कुमार सेमत सशस्त्र बल के कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

