प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में डीसी ने जिले के सभी विभागों के राजस्व संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी विभागों को राजस्व संग्रहण कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजस्व संग्रहण के निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में सभी विभागों को हासिल करना होगा. इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व उगाही में आनेवाली रुकावटों को दूर करते हुए लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर काम करें. उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को विभाग में राजस्व वसूलने के लिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया.
खनन क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश
डीसी ने खनन विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि पिछले वर्ष के लक्ष्य के आधार पर अबतक 13 प्रतिशत वसूली किया गया है.मालूम हो कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में खनन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 41357 लाख रुपये था. डीसी ने खान निरीक्षक को खनन के क्षेत्र में राजस्व वसूली में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने राजस्व उगाही में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में 7608.30 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित है.इसके विरुद्ध परिहवन विभाग ने अब तक 2230.59 लाख रुपये की राजस्व वसूली कर ली है. डीसी ने डीटीओ को राजस्व संग्रहण कार्य तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया, ताकि राजस्व संग्रहण का लक्ष्य पूरा हो सके. उत्पाद अधीक्षक ने डीसी को बताया कि विभाग के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध जून माह तक 3117.01 लाख रुपये की वसूली की गयी है. बैठक में डीसी ने अवर निबंधन,राष्ट्रीय बचत विभाग,नगर निगम,विद्युत आपूर्ति विभाग के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की. सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण के लिए लंबित भूमि के विवरणी का अंचलवार समीक्षा किया गया. इस मामले में पर्याप्त जानकारी नहीं देने पर डीसी ने हुसैनाबाद सीओ को फटकार लगायी. उन्होंने सभी तरह के प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

