21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, लेवी के पांच लाख रुपये के साथ दो माओवादी गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो माओवादियों को अरेस्ट किया है, उनमें राजकेश्वर यादव उर्फ विनोद यादव और हरिहर यादव शामिल हैं. राजकेश्वर छतरपुर का तथा हरिहर यादव हुसैनाबाद का रहने वाला है. हरिहर 2015 में आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के अपराध में जेल जा चुका है.

पलामू, सैकत चटर्जी: नक्सलियों के खिलाफ पलामू पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छतरपुर के गेठा गांव के गोदारमा मोड़ के पास से बाइक पर सवार दो माओवादियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से पांच लाख रुपए भी बरामद किए हैं. दोनों माओवादियों ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि ये पैसे लेवी के थे. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में पुलिस ने लेवी के पांच लाख रुपये समेत दो माओवादियों को दबोचा.

कैसे पुलिस के हाथों चढ़े माओवादी

पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर के गेठा गांव के रास्ते माओवादियों की कुछ गतिविधि हो सकती है. इसी आधार पर जब पुलिस तलाशी ले रही थी, तभी उधर से एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकवा कर पूछताछ करने के क्रम में बाइक की डिक्की से नक्सली पर्चे और पांच लाख रुपए मिले. इसी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में दोनों ने अपना अपराध पुलिस के सामने स्वीकार किया.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

लेवी के रुपये के साथ दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो माओवादियों को अरेस्ट किया है, उनके नाम राजकेश्वर यादव उर्फ विनोद यादव और हरिहर यादव हैं. राजकेश्वर छतरपुर का तथा हरिहर यादव हुसैनाबाद का रहने वाला है. हरिहर 2015 में आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के अपराध में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वो माओवादियों के लिए काम कर रहा था. विनोद यादव को भी पुलिस कई मामलों में तलाश रही थी. जैसा कि दोनों माओवादियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है, उसके अनुसार ये लेवी के पैसे वे माओवादी कमांडर नितेश उर्फ इरफान के लिए क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदार, क्रशर मालिक, बिजनेसमैन, ट्रांसपोर्टर आदि से वसूले थे. ये पैसे उसी को पहुंचाने जाने के क्रम में वे पुलिस द्वारा पकड़े गए.

Also Read: डुमरी उपचुनाव का रण: 1967 में एस मंजरी के बाद एक भी महिला नहीं बनी विधायक, क्या इस बार जनता दोहराएगी इतिहास?

पुलिस को क्षति पहुंचाने की बना रहे थे योजना

गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से नक्सली संजय गोदराम के साथ मिलकर पीपरा थाना के झरना गांव के जिस रास्ते पुलिस को आवाजाही थी, उस रास्ते केन बम लगाने का काम कर रहा था. इस काम में विनोद यादव के दो बेटे भी शामिल थे. इसके अलावा भी पुलिस को कई और सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करने की प्लानिंग की जा रही है.

Also Read: झारखंड: नकली नोटों का धंधा करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 29 हजार के नकली नोट भी बरामद

हरदिया घाटी कांड में शामिल नक्सलियों के नाम आया सामने

पूछताछ के क्रम में पुलिस को 23 अगस्त 2023 को पलामू के छतरपुर में हरदिया घाटी में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कार्यक्षेत्र में आगजनी की घटना में शामिल नक्सलियों का नाम सामने आ गया है. इस कांड में संजय गोदराम, नितेश जी, सीताराम रजवार उर्फ रमण जी, राजेंद्र जी के अलावा हरिहर यादव और विनोद यादव भी शामिल था.

Also Read: झारखंड: महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को कांग्रेस का आंदोलन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र पर साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें