कोई भी व्यक्ति द्वारा सरकारी तंत्र के साथ दुर्व्यवहार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है फोटो 16 डालपीएच- 18 पाटन. राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों के साथ हुई दुर्व्यवहार मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति द्वारा सरकारी तंत्र के साथ दुर्व्यवहार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. यह सिस्टम पर प्रहार है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मंत्री श्री किशोर द्वारा पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता द्वारा बताया गया कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस में कोई लिखित नहीं दिया गया है. मंत्री श्री किशोर ने पूछा आखिर चिकित्सकों द्वारा इसकी लिखित सूचना क्यों नहीं दी गयी. चिकित्सकों ने बताया कि उन लोगों ने भय से लिखित नहीं दिया. मंत्री श्री किशोर कहा कदापि उचित नहीं है. क्योंकि उनके विधायक या मंत्री रहते कोई भी व्यक्ति कानून के साथ खिलवाड़ नही कर सकता. मंत्री श्री किशोर ने सिविल सर्जन से इस मामले में जानकारी ली. सीएस को पाटन सीएचसी पहुंचकर शनिवार को मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया. मंत्री श्री किशोर ने बीडीओ डॉ अमित कुमार झा, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव से पूछा कि इस मामले में प्रशासन ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर जानकारी ली या नहीं. थाना प्रभारी से भी इस मामले में पूछताछ की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित कर्मियों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस ने स्वयं मामला दर्ज किया है. मंत्री ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी व कर्मी को पीटना व धमकी देने का मतलब व्यवस्था को चुनौती देना है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा. किशुनपुर में मारपीट की घटना की जानकारी ली. मौके पर चिकित्सक डा संतोष कुमार सिंह, नेत्र पदाधिकारी चंदन कुमार, अरुण सिंह, राजकमल तिवारी,गोपाल पासवान ,जैनुल सिद्दीकी,निरंजन पासवान, संतोष पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है