25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में ऑटो लूटकांड का खुलासा, मैट्रिक का छात्र समेत तीन अपराधियों को जेल, नाबालिग छात्र की अपराधियों से ऐसे हुई थी दोस्ती

Jharkhand Crime News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (अजीत मिश्रा) : पलामू पुलिस ने ऑटो लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने दी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मेदिनीनगर के बारालोटा के उदय तिवारी का ऑटो बुक कर दुबियाखाड़ की तरफ ले जाया जा रहा था. इसी दौरान चियांकी पहाड़ के पास तीनों अपराधी ऑटो चालक उदय तिवारी से मोबाइल व पैसा लूटने लगे. इसी बीच ऑटो चालक श्री तिवारी ऑटो छोड़कर भाग गया था और थाने में मामला दर्ज कराया था.

Jharkhand Crime News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (अजीत मिश्रा) : पलामू पुलिस ने ऑटो लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने दी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मेदिनीनगर के बारालोटा के उदय तिवारी का ऑटो बुक कर दुबियाखाड़ की तरफ ले जाया जा रहा था. इसी दौरान चियांकी पहाड़ के पास तीनों अपराधी ऑटो चालक उदय तिवारी से मोबाइल व पैसा लूटने लगे. इसी बीच ऑटो चालक श्री तिवारी ऑटो छोड़कर भाग गया था और थाने में मामला दर्ज कराया था.

अपराधियों ने ऑटो लेकर पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के पगार में ले जाकर ऑटो को छिपा दिया था. इधर, ऑटो चालक श्री तिवारी ने शुक्रवार की सुबह सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले पोखराहा के सत्येंद्र सिंह को हिरासत में लिया. उसके साथ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने लूट की घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. सत्येंद्र की निशानदेही पर घटना में शामिल लातेहार मनिका के रहने वाले नेपाली उर्फ अनुज कुमार पासवान को शाहपुर से व पोखराहा के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया व ऑटो को बरामद किया गया.

Also Read: Jharkhand News : पीएम आवास योजना में रिश्वत मांगना पड़ा भारी, पलामू डीसी ने 24 घंटे के अंदर की कार्रवाई, पाटन के बीडीओ को किया शो कॉज, पंचायत सेवक सस्पेंड, पंचायत स्वयंसेवक हुआ कार्य मुक्त

थाना प्रभारी श्री सिंह के अनुसार तीनों अपराधियों की दोस्ती दुबियाखाड़ में आयोजित मेला के दौरान हुई थी. नेपाली शराब फैक्ट्री में काम करता है. सत्येंद्र मजदूरी करता है, जबकि एक आरोपी नाबालिग है और वह मैट्रिक का छात्र है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों ने इस घटना को अंजाम नशे की हालत में दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कब रहेगा मौसम साफ और कब से होगी झमाझम बारिश, ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें