26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आंध्र प्रदेश से पलामू पहुंचे झारखंड के 1796 प्रवासी मजदूर, स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे गये घर

मेदिनीनगर : झारखंड के 24 जिलों के 1796 श्रमिक शनिवार की सुबह करीब नौ बजे स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे. आंध्र प्रदेश के चितुर से आये इन श्रमिकों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. प्रशासनिक व रेलवे पदाधिकारियों ने इन श्रमिकों का स्वागत किया. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए स्टेशन परिसर में ही सभी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी. चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद उन श्रमिकों को सेनेटाइजर, मास्क, ओआरएस पैकेट, भोजन पैकेट व पानी बोतल उपलब्ध कराया गया.

मेदिनीनगर : झारखंड के 24 जिलों के 1796 श्रमिक शनिवार की सुबह करीब नौ बजे स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे. आंध्र प्रदेश के चितुर से आये इन श्रमिकों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. प्रशासनिक व रेलवे पदाधिकारियों ने इन श्रमिकों का स्वागत किया. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए स्टेशन परिसर में ही सभी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी. चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद उन श्रमिकों को सेनेटाइजर, मास्क, ओआरएस पैकेट, भोजन पैकेट व पानी बोतल उपलब्ध कराया गया.

सुरक्षा के साथ स्वरोजगार पर जोर

आंध्र प्रदेश के चितुर से पलामू पहुंचे प्रवासी श्रमिकों से इस दौरान आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया. दूसरे जिलों के श्रमिकों को सुरक्षित बस से गृह जिला भेजा गया. पलामू के श्रमिकों को चियांकी हवाई अड्डा परिसर में बने विशेष सहायता केंद्र में पहुंचाया गया. इस केंद्र में श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया गया व स्वास्थ्य जांच हुई. इसके बाद उन्हें राशन का पैकेट देकर कोरेंटिन में भेजा गया. पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि श्रमिकों के पलामू आगमन और उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. श्रमिकों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने व कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की टीम तत्पर होकर काम कर रही है. श्रमिकों को सुरक्षा के साथ रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की तैयारी चल रही है. श्रमिकों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उपायुक्त ने श्रमिकों को निर्धारित अवधि तक कोरेंटिन में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सुझाव दिया.

झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी श्रमिक

गढ़वा 337

पलामू 319

गिरिडीह 136

बोकारो 100

पाकुड़ 93

लातेहार 90

रांची 86

पूर्वी सिहभूम 82

दुमका 68

हजारीबाग 65

लोहरदगा 65

देवघर 61

गोड्डा 59

जामताड़ा 45

कोडरमा 44

पश्चिमी सिंहभूम 29

सिमडेगा 26

चतरा 24

धनबाद 23

गुमला 17

खरसावां 10

साहेबगंज 07

खूंटी 06

रामगढ़ 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें