16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रथयात्रा महोत्सव की तैयारी में जुटा इस्कॉन

पलामू में भगवान जग्रन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस्कॉन की पलामू इकाई ने पिछले 15 दिनों से ही रथयात्रा महोत्सव की तैयारी में जुटा है

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू में भगवान जग्रन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस्कॉन की पलामू इकाई ने पिछले 15 दिनों से ही रथयात्रा महोत्सव की तैयारी में जुटा है. संस्था के संजय पांडेय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस्कॉन हर्षोल्लास पूर्वक रथयात्रा महोत्सव मनाता रहा है. इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव को लेकर विशेष रूप से तैयारी चल रही है. महोत्सव को आकर्षक व भव्य रूप देने के लिए इस्कॉन के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ तैयारी में जुटे है. शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित इस्कॉन के सत्संग भवन परिसर में महोत्सव का आयोजन किया गया है. 27 जून को पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ भगवान जग्रन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकलेगी. इससे पहले 26 जून का उनका प्राकट्य दिवस मनाया जायेगा. भक्तजन व श्रद्धालु उनका नेत्र दर्शन व आरती करेंगे.शाम में इस्कॉन के मायापुर धाम से पधारे गौरधाम दास का सारगर्भित प्रवचन होगा. 27 जून की सुबह में मंगला आरती, दर्शन आरती के बाद सुबह नौ बजे से भगवान जग्रन्नाथ स्वामी की अमृतमयी कथा होगी.दोपहर में भंडारा शुरू होगा और प्रसाद वितरण किया जायेगा. दोपहर एक बजे से रथयात्रा निकालने की तैयारी शुरू होगी.दो बजे रथयात्रा शुरू होगी, जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करेगी. इस तरह रथयात्रा 14 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.इस महोत्सव में मायापुर धाम से गौरधाम दास,बहुरूप जग्रन्नाथ, बद्रिका आश्रम से भक्ति सिद्धांत दास, सुतदेव,दिल्ली से भक्त अद्वयत के अलावा रांची से गोविंद दास, डॉ कमलेश कृष्ण दास सहित कई लोग भाग लेंगे. महोत्सव को सफल बनाने में निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, कालिंद्र सिंह, अरविंद नाभ, हर्षवद्धन, सौरव, प्रफूल, अर्पित दुबे, सूरज, रीना दुबे, मंजू, श्यामली, प्रधान गोपिका आदि सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel