प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को आयुष्मान वंदन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्धघाटन सांसद वीडी राम ने किया. शिविर में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनवाकर दिया गया. सांसद श्री राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूर्ण होने पर 70 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों को कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों से अधिक अधिक संख्या में योजना के लिए पंजीयन कराने व योजना का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति अच्छी होने के बावजूद पांच लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलता है. यह कार्ड लगभग दो हजार चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए उपचार प्रदान करता है. पहले दिन से ही सभी पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है. सांसद श्री राम ने कहा कि उक्त योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पताल योजना के लाभ देने में यदि परेशानी करते हैं. मरीज तत्काल निःसंकोच उन्हें या भाजपा के पदाधिकारियों को सूचना दे. उन्हें समुचित लाभ दिलाया जायेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विजय ओझा, सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह, अधीक्षक डा अजय कुमार, धर्मदेव सिंह यादव, शिव कुमार मिश्रा, छोटू कुमार सिन्हा, श्रवण गुप्ता, पंकज तिवारी, भोला पाण्डेय, नंदलाल प्रसाद, संजय कुमार, विजय कुशवाहा सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

