प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के हड़ताल का समर्थन किया. अखिल भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इंप्लॉइज के आह्वान पर बुधवार को पूरे देश में ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी व कर्मी हड़ताल पर रहे. इस हड़ताल का असर पलामू में भी देखा गया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के नियंत्रक कार्यालय सहित जिले में संचालित ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं बंद रही. बैंक बंद के कारण पलामू में करीब 200 करोड़ का लेन-देन पूर्ण रूप से प्रभावित रहा. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के पास बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन के दौरान बैंक के पदाधिकारियों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. प्रदर्शन के बाद धरना सभा हुआ. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक रिटायर्ड संगठन के महासचिव सतीश जौरीहार ने की.
बैंक कर्मियों ने हड़ताल के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से बैंक कर्मियों में नाराजगी है. ग्रामीण बैंकों में निजी शेयर के माध्यम से सरकार निजीकरण करना चाहती है जो उचित नहीं है. भारत के सभी 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर एक भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करना, निजीकरण को रोकने,12वीं द्विपक्षीय वेतन समझौते को पूर्ण रूप से लागू करने, अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान पदोन्नति के लिए नीति निर्धारण करने, अस्थायी कर्मचारियों की सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर हड़ताल किया गया है.
450 शाखाएं व बंद रहीहड़ताल के कारण झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पूरे झारखंड में लगभग 450 शाखाएं एवं नियंत्रक कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहे. कार्यक्रम का संचालन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष अभिषेक अखौरी ने किया. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कौशिक मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. धरना प्रदर्शन में रुपेश रंजन,धनंजय शर्मा, अभिषेक तिवारी, अचल दुबे,हीरालाल कुमार,जितेंद्र कुमार, अभिषेक संतोष, अमित कुमार,अभय कुमार अग्रवाल, जगरनाथ ओझा सहित कई कर्मचारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

