प्रतिनिधि, मेदिनीनगर भारतीय किसान संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ. शहर के साहित्य समाज चौक स्थित राजा भाऊ स्मृति भवन के प्रशाल में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. इसमें पलामू जिले के कई किसानों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संग़ठन मंत्री हेमराज और विशिष्ट अतिथि संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह, प्रदेश मंत्री दीपक उरांव, प्रदेश युवा प्रमुख शिवजी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पलामू जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की. प्रशिक्षण वर्ग में किसानों की दशा व दिशा पर विस्तार से चर्चा की गयी. किसानों की दशा सुधारने के लिए सरकार नीतियों के बारे में बताया गया. अतिथियों ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं. लेकिन भारत के किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. किसान मजदूरों के परिश्रम की बदौलत ही देश में अन्न का भंडार है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि खेती किसानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करें. प्रशिक्षण वर्ग में संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, रामाशीष सिंह, रामबोला बम, मुरारी,काशी सिंह, उदय कुमार,गिरेंद्र कुमार,अनिता देवी, राजेन्द्र,जमुना, राधेश्याम,धीरेंद्र सहित संघ से जुड़े कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

