Palamu News | पलामू , शिवेंद्र कुमार: पलामू में आरएमएस (रेल डाक सेवा) की गलती की वजह से 6 हजार अभ्यर्थियों को भविष्य खतरे में पड़ गया. फॉर्म समय से जमा नहीं होने के कारण अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाये. जानकारी के अनुसार, पलामू जिले में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी की बहाली को लेकर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी. अंतिम दिन सबसे अधिक 15 हजार फॉर्म जमा हुए.
नियोजन कार्यालय नहीं पहुंचे आवेदन
लेकिन आरएमएस की गलती के कारण छह हजार से ज्यादा फार्म नियोजन कार्यालय में जमा नहीं हो सके. इससे ये अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये. बताया गया कि जिन लोगों ने पांच जुलाई को हेड पोस्ट ऑफिस छोड़कर बाकी जगह के पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्री करायी थी. उनके आवेदन नियोजन कार्यालय में नहीं पहुंचे.
आरएमएस में ही रह गयी रजिस्ट्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसका मुख्य कारण है कि आवेदन विभिन्न पोस्ट ऑफिस से रजिस्ट्री हुई थी. उसे आरएमएस में भेजा जाता है. इसके बाद आरएमएस द्वारा रजिस्ट्री को हेड ऑफिस डाल्टनगंज भेजा जाता है. लेकिन पांच जुलाई को प्राप्त सभी रजिस्ट्री आरएमएस में ही रह गया. इसके बाद छह जुलाई को रविवार होने के कारण अभ्यर्थियों का आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में जमा नहीं हो सका. इस घटना के बाद पीड़ित अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों में काफी रोष है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला
मालूम हो कि इसके पहले चार जुलाई तक 20 हजार फॉर्म आये थे. लेकिन अंतिम दिन पांच जुलाई को 15 हजार फॉर्म नियोजन कार्यालय में जमा हुए. इस तरह कुल 585 पद के लिए 35 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा. अंतिम दिन शनिवार को पोस्ट ऑफिस में शाम पांच बजे तक रजिस्ट्री का काम हुआ.
पोस्ट ऑफिस द्वारा अभ्यर्थियों के द्वारा किये गये रजिस्ट्री को शनिवार की शाम आठ बजे तक सभी लिफाफे को जिला नियोजन कार्यालय में पहुंचा दिया गया था. इसके बाद जिला नियोजन कार्यालय देर रात तक उसकी एंट्री कर काम को पूरा कर लिया. जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा सभी भरे गये फॉर्म को समाहरणालय में भेजा जाता है. जहां सभी आवेदनों की एंट्री होती है.
इन पदों पर होगी बहाली
पलामू समाहरणालय में 132 पद, शिक्षा विभाग में 273, स्वास्थ्य विभाग में 151, जिला सहकारिता कार्यालय में तीन और वन प्रमंडल मेदिनीनगर में 26 पद खाली हैं. इस तरह कुल 585 पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें से 268 पद अनारक्षित हैं. जबकि अनुसूचित जाति के लिए 162, अनुसूचित जनजाति के लिए 35, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42, पिछड़ा वर्ग के लिए 25, ईडब्ल्यूएस के लिए 53 पद आरक्षित हैं.
SC के आदेश पर किया था 255 कर्मियों को बर्खास्त
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, जिले में 9 अगस्त तक फोर्थ ग्रेड (चतुर्थ वर्गीय) कर्मचारी की बहाली पूरा करने को कहा गया है. इसे लेकर आरक्षण का रोस्टर क्लियर हो चुका है. जबकि पूर्व में 255 पदों पर अनुसेवक की बहाली की गयी थी. लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रद्द कर दिया गया था. इस बार 585 पदों पर बहाली की जायेगी.
यह भी पढ़ें भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, ॐ नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय
खाली पदों की जानकारी मांगी गयी
इन पदों पर बहाली के लिए विभिन्न विभागों में खाली पदों की जानकारी मांगी गयी थी. इसमें समाहरणालय के अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सहकारिता विभाग से भी रिक्तियां मांगी गयी थी. पलामू प्रमंडल के आयुक्त के स्तर से आरक्षण का रोस्टर क्लियर किया जा चुका है. इस पद के लिए झारखंड में जो नियमावली है. उसके अनुसार बहाली की जायेगी. डीसी शशि रंजन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 255 अनुसेवक को बर्खास्त किया था.
आवेदन क्यों नहीं भेजे गये हेड पोस्ट ऑफिस
उक्त मामले को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के आरएमएस के सब रिकॉर्ड ऑफिसर थॉमस सोरेन से पूछताछ की गयी. उन्होंने कहा कि ऑफिस में शाम छह बजे से प्रतिदिन काम शुरू होता है. इसलिए आवेदन हेड पोस्ट ऑफिस नहीं भेजा जा सका. जबकि दूसरे दिन रविवार था. इधर, डाक अधीक्षक एसके संगम ने बताया कि आरएमएस के वरीय अधिकारी अधीक्षक रेलवे मेल रांची इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें सावधान! अब बैंक में भी सेफ नहीं हैं आपके जेवर, PNB के लॉकर से गायब हुए 90 लाख के गहने
यह भी पढ़ें शिव भक्ति का अनोखा रंग, बेटी को कांवर में बैठाकर पूरी की 105 किमी की यात्रा