फोटो 23 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि, पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 25 मई से फाइलेरिया रोग खोज अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान पांच जून तक चलेगा. इसे लेकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के किशुनपुर व हिसरा बरवाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र का चयन किया गया है. इस उपकेंद्र से सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर भ्रमण करेगी और फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों की पहचान करेगी. इसके लिए टीम के सदस्य घर घर जाकर लोगों से मिलेंगे. उनमें फाइलेरिया के लक्षण पाये जाने पर जांच के लिए उनका रक्त संग्रह किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान दो चरण में चलाया जायेगा. प्रथम चरण 25 से 31 मई तक किशुनपुर स्वास्थ्य उप केंद्र के परीधि में चलेगा. जबकि दूसरे चरण का अभियान हिसरा बरवाडीह स्वास्थ्य उप केंद्र की परिधि में आने वाले गांवों में चलाया जायेगा. अभियान के दौरान चिन्हित लोगों का रक्त पट्ट संग्रह के लिए रात्रि के आठ बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक अभियान चलेगा.इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस उदय चौधरी, एलटी बबलू गुप्ता व विजय कुमार मेहता, एमपीडब्ल्यू सचिन कुमार, चालक योगेंद्र सिंह शामिल है. अभियान के दौरान में संबंधित स्वास्थ्य उप केंद्र के बीटीटी,सहिया साथी व सहिया को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा संबंधित पंचायत के मुखिया को भी पत्र भेजकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एलटी नीरज कुमार मेहता व मनोहर राम की रक्त पट्ट का नियमित जांच का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है