मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में टीवीएस कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने का बड़ा मामला सामने आया है. कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर के तीन अलग-अलग दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं. इस संबंध में टीवीएस कंपनी के कोलकाता स्थित कार्यालय के अधिकारी विपलोज विश्वास ने शहर थाना में लिखित शिकायत दी थी. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि मेदिनीनगर में कुछ दुकानदार टीवीएस कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेच रहे हैं. शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस और टीवीएस कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गांधी उद्यान पार्क स्टेशन रोड और हेड पोस्ट ऑफिस रोड स्थित दुकानों रांची मैकेनिक, डायमंड ऑटो और ऑटो केय में छापेमारी की छापेमारी के दौरान इन दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली टीवीएस स्पेयर पार्ट्स जब्त किये गये. इसके बाद रांची मैकेनिक दुकान के संचालक मोहम्मद वसीम राजा, डायमंड ऑटो के संचालक अनूप कुमार जायसवाल और ऑटो केयर दुकान के संचालक सुशांत राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने पुष्टि की कि टीवीएस कंपनी के अधिकारी विपलोज विश्वास के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है