दिसंबर 2024 में आपूर्तिकर्ता ने दो करोड़ 15 लाख रुपये की दवा की आपूर्ति की थी दवा की गुणवत्ता में संदेह होने पर जांच के लिए लैब में भेजा गया था फोटो 23 डालपीएच- 12 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि दिसंबर 2024 में आपूर्तिकर्ता ने दो करोड़ 15 लाख रुपये की दवा की आपूर्ति की थी. दवा की गुणवत्ता पर उन्हें संदेह हुआ और जनवरी माह में उन्होंने दवा का सैंपल जांच कराने के लिए औषधि निरीक्षक को पत्र लिखा था. इसके आलोक में औषधि निरीक्षक ने आपूर्ति किये गये सभी बैच के दवा का सैंपल कोलकाता व झारखंड के लैब में जांच के लिए भेजा. इस दौरान कैल्शियम की 68 बैच दवा का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजी गयी थी. इसमें से 32 बैच का सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसके मुताबिक 10 बैच की रिपोर्ट सही है और दवा गुणवत्तापूर्ण पाया गया है, जबकि 22 बैच के रिपोर्ट में दवा को सब स्टैंडर्ड माना गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि 22 बैच के कैल्शियम की दवा की रिपोर्ट सही नहीं है. घुलनशीलता के स्तर पर यह दवा सही नही पायी गयी. उन्होंने बताया कि कोलकाता व झारखंड लैब से जिन 10 बैच की दवाओं का रिपोर्ट सही व गुणवत्तापूर्ण पाया गया उन दवाओं का वितरण करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्टोर में रखे गये दवाओं के बैच का मिलान कर उन्हें अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में वितरण के लिए भेजा जायेगा. एक सप्ताह के अंदर दवा वितरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जिलेवासियों को असमंजस में रहने की जरूरत नही है. सरकार द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए उतम स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार गंभीर है. सिविल सर्जन ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुजरात के जीडीसा कंपनी ने दवा का निर्माण किया है. आपूर्तिकर्ता को एक माह का अल्टीमेटम दिया गया है. कहा गया है कि जिन दवाओं का रिपोर्ट सही नहीं है उसे रिप्लेस करें और स्टैडर्ड क्वालिटी की दवा की आपूर्ति करें. उसके सैंपल की पुन: जांच करायी जायेगी. सीएस ने कहा कि खरीदे गये दवाओं की राशि का भुगतान आपूर्तिकर्ता को कर दिया गया है. आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर उनके द्वारा कैल्शियम की दवाओं की जांच करायी गयी है. शेष बैच के सैंपल का रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. मौके पर शहरी डीपीएम सुखराम बाबू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है