27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित योजनाओं पर जतायी नाराजगी, पदाधिकारियों को लगायी फटकार

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त समीरा एस ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

डीसी ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. फोटो 10 डालपीएच 22 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त समीरा एस ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों की पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति के प्रति सक्रियता दिखायें. उन्होंने कार्य लंबित रखने की प्रवृत्ति छोड़ने पर जोर दिया. बैठक में भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि एक दर्जन से अधिक योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो रही हैं. उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान यह भी सामने आया कि भवन निर्माण प्रमंडल ने कई ऐसी योजनाओं को स्वीकृति दे दी है, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने के कारण पिछले तीन वर्ष से वे लंबित हैं. उपायुक्त ने अनटायड फंड की राशि से ऐसी स्वीकृत योजनाएं, जिनका काम शुरू नहीं हुआ है, उनकी सूची 13 जून तक तैयार कर निर्गत राशि वापस करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुरानी योजनाओं, जो हस्तगत करा दी गयी हैं, उन्हें सूची से बाहर करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा करने की बात कही. बैठक में जल संसाधन, लघु सिंचाई प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ सहित विभिन्न तकनीकी विभागों से संबंधित योजनाओं के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में पलामू के उप विकास आयुक्त सब्बीर अहमद सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel