25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर रेलिंग बना खतरा, अधिवक्ता संघ भवन में हादसे की आशंका

पलामू जिला अधिवक्ता संघ का भवन, जो कचहरी परिसर में स्थित है, इन दिनों गंभीर खतरे की आशंका से घिरा हुआ है.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिला अधिवक्ता संघ का भवन, जो कचहरी परिसर में स्थित है, इन दिनों गंभीर खतरे की आशंका से घिरा हुआ है. भवन की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग काफी जर्जर हो चुकी है. कई जगहों पर यह दरक चुकी है और कुछ हिस्से पहले ही टूटकर गिर चुके हैं. करीब एक माह पूर्व रेलिंग की दीवार का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे वहां काम कर रहे टाइपिस्ट बाल-बाल बच गये. रेलिंग के ठीक पीछे कई टाइपिस्ट नियमित रूप से काम करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सीढ़ी का उपयोग अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता, टाइपिस्ट और दूर-दराज से आने वाले मुवक्किल करते हैं. लाइब्रेरी और कार्यालय कक्षों तक पहुंचने के लिए भी यही एकमात्र मार्ग है. यही कारण है कि सीढ़ी के दोनों ओर की जर्जर रेलिंग तत्काल मरम्मत की मांग कर रही है. कई अधिवक्ताओं और टाइपिस्टों ने इस विषय को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि नयी और मजबूत रेलिंग का निर्माण जरूरी है, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पुरानी रेलिंग को हटाकर नये सिरे से मजबूत रेलिंग का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel