प्रतिनिधि, पाटन
प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने किया. विद्यालय परिसर से निकली प्रभातफेरी पाटन बाजार, लोहिया चौक होते हुए विद्यालय परिसर में वापस हुआ. इस दौरान लोगों को नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया. प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने कहा कि नशा देश व समाज दोनों को ही बर्बाद करता है. इसके अलावा घर परिवार भी बर्बाद होता है. इससे सड़क दुर्घटना, पारिवारिक विवाद, हत्या समेत अन्य कई घटनाएं घटती है. नशा नाश का जड़ है. इस बात को सभी लोगों को याद रखना चाहिए. जब समाज नशा मुक्त होगा, तभी विकास संभव है. प्रभातफेरी में सलीमुद्दीन,पंकज कुमार, प्रभाकर कुमार, स्नेहलता कुमारी, नेहा कुमारी, स्वाति कुमारी समेत अन्य कई लोग शामिल थे. इधर बसदह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भी नशामुक्ति को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से निकलकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन:विद्यालय परिसर पहुंची. प्रभातफेरी में शामिल छात्र छात्राओं ने नाशा मुक्ति को लेकर कई नारे लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. मौके पर सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है