हैदरनगर. प्रखंड क्षेत्र के चौकड़ी पंचायत में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. जपला-मोहम्मदगंज मुख्य पथ से चौकड़ी तक बन रही सड़क में काफी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बनायी जा रही यह सड़क बेहद घटिया स्तर की है. रिहायशी इलाके में पीसीसी पथ केवल तीन इंच ढलाई कर बनायी गयी है, जो कुछ ही दिनों में उखड़ने लगी. निर्माण में सीमेंट, बालू और स्टोन की जगह डस्ट व घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे सड़क पर धूल उड़ने लगी. 19 अप्रैल को इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद संवेदक ने लीपापोती करते पीच डाल दी, जो कुछ ही दिनों में फिर से उखड़ने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद दो से तीन इंच की दोबारा ढलाई नहीं की गयी. नीतीश पाठक, रोहित पाठक, प्रभु चंद्रवंशी, परमानंद पाठक, नीरज लाल, रामेश्वर राम समेत कई लोगों ने गुणवत्ता की जांचकर इसमें शामिल दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

