मेदिनीनगर. पुलिस लाइन रोड स्थित मेजर मोड़ के पास झाड़ी में सोमवार की देर शाम में नवजात बच्ची को पाया गया था. गंभीर स्थिति में एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. सूचना के बाद एमएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टीओपी प्रभारी पुष्पा डोडराय ने बताया कि सोमवार के शाम करीब सात बजे हमीदगंज बीएन कॉलेज रोड में शत्रुघन कुमार की पत्नी जानकी कुमारी डा मीरा झा के यहां से काम कर वापस घर जा रही थी. इसी दौरान मेजर मोड़ गली के पास झाड़ी से नवजात की रोने की आवाज सुनायी दिया. इसके बाद उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो एक चादर में लपेटा हुआ नवजात बच्ची पड़ी हुई थी.उसे तुरंत एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में करीब एक घंटे बाद उसकी उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि महिला के फर्द ब्यान के आधार पर शहर थाना भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

