प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
सोमवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में जिले के चिकित्सा ढांचे, मेडिनीराय मेडिकल कॉलेज, ओपीडी संचालन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एंबुलेंस, ममता वाहन, और आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीसी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था मजबूत करने, और निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूछा कि कितने एंबुलेंस क्रियाशील हैं और चालकों की उपलब्धता क्या है. आयुष्मान कार्ड निर्माण की धीमी गति पर डीसी ने कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाये जायें. इस पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कई राशन कार्डधारियों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है. नामों में अंतर होने की वजह से कार्ड बनाना कठिन हो रहा है.
डीसी ने स्पष्ट किया कि खामियों पर चुप्पी नहीं चलेगी, बल्कि तत्काल कार्रवाई ज़रूरी है. उन्होंने पीवीटीजी लाभुकों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण में लापरवाही पर भी नाराजगी जतायी. 14,153 पीवीटीजी राशन कार्डधारियों में से अब तक सिर्फ 7,444 के कार्ड ही बने हैं. उन्होंने शेष सभी लाभुकों के कार्ड शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. बैठक में ब्लड बैंक में बिचौलियों की शिकायत पर भी डीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए अस्पताल अधीक्षक को कार्रवाई करने को कहा और सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण का निर्देश दिया. डीसी ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, जांच, आयरन गोली वितरण, संस्थागत प्रसव और होम डिलीवरी की स्थिति पर भी गहन निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी सब्बीर अहमद, एमएमसीएच अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है