30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ रखने में मांगा सहयोग

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है.

सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर पांच हजार तक जुर्माना

फोटो 22 डालपीएच- 11

मेदिनीनगर. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. वहीं सड़क पर कचरा फैलाने या फेंकने वाले व्यवसायियों व आम नागरिकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने की भी हिदायत दी है. नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए निगम प्रशासन कटिबद्ध है. निगम के कर्मचारी नियमित शहर की सफाई करते हैं. शहर स्वच्छ व साफ रहे यह जिम्मेवारी शहरवासियों की भी है. अक्सर यह देखा जाता है कि सफाई कार्य पूरा करने के बाद लोग कूड़ा कचरा सड़क पर फेंक देते हैं. लोगों को अपनी सोच व मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है. सफाई के बाद सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने से गंदगी पसर जाती है और वातावरण दूषित हो जाता है. सफाई कार्य के नोडल पदाधिकारी सीएमएम सतीश कुमार व नगर प्रबंधक समिता भगत ने बताया कि निगम क्षेत्र को सात जोन में विभक्त कर सफाई कार्य नियमित करायी जा रही है. शहर के मुख्य बाजार, रेड़मा चौक, चैनपुर बाजार, शाहपुर के व्यवसायिक क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से सफाई करायी जा रही है. लेकिन यह देखा जाता है कि कर्मचारी सफाई करने के बाद आगे बढ़ते और व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान का कूड़ा कचरा सड़क पर फेंक देते हैं. निगम प्रशासन ने दुकानदारों के इस रवैये को गंभीरता से लिया है. उन्होंने व्यवसायियों को सुझाव दिया कि दुकान में डस्टबिन रखें और कचरा उसी में जमा करें, निगम के कर्मचारी उनके दुकान तक पहुचेंगे और डस्टबिन से कचरा उठा लेगे. व्यवसायियों को सडक पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति में बदलाव लाना होगा.सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर निगम प्रशासन 500 से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगायेगा. निगम प्रशासन की टीम व्यवसायिक क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई की स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही सभी दुकानों में डस्टबिन की भी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन ने चैनपुर, शाहपुर, रेड़मा एवं मुख्य बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों को निशुल्क डस्टबिन उपलब्ध कराया था. इसके बावजूद दुकानदार डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान टीम सारी स्थिति की जानकारी लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें