26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के मोहम्मदगंज में कोयला से भरी मालगाड़ी दो हिस्से में बटी, टला बड़ा हादसा

पलामू के मोहम्मदगंज में मालगाड़ी के दो हिस्से में बटे डब्बे की जानकारी के बाद तत्काल चालक शिवनाथ कुमार ने मालगाड़ी खड़ी कर अलग हुये हिस्से को जोड़ने के प्रयास में जुट गये हैं.

पलामू, शेखर : पलामू जिले के मोहम्मदगंज – सतबहिनी रेल स्टेशन के बीच रविवार की अहले सुबह अप मालगाड़ी संख्या 60050 एनपीजीए का कोयला से भरी डिब्बे कादल गांव के पास डगरा नामक स्थान पर दो हिस्से में बट गई. खंभा संख्या 341/ 35 से लेकर खंभा संख्या 341/ 37 के बीच अलग हुये हिस्से खड़े रहे. मालगाड़ी के दो हिस्से में बटे डब्बे की जानकारी के बाद तत्काल चालक शिवनाथ कुमार ने मालगाड़ी खड़ी कर अलग हुये हिस्से को जोड़ने के प्रयास में जुट गये हैं.

बता दें कि गार्ड सूर्यमणि और रेल फाटक कर्मी सत्यनारायण कुमार व ग्रामीण रामदेव महतो के संयुक्त प्रयास से अलग हुय डब्बो को जोड़ने में सफल हुये. करीब 59 डब्बो में भारी मात्रा में कोयला लदा था. अलग हुये डब्बो को जोड़ने में 35 मिनट लगा. जाम के कारण कादल गाव में रेल पटरी पर बने समपार फाटक से आवागमन बाधित रहा. साथ ही अप रेल पटरी पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा. ओवरलोड कोयला भरी मालगाड़ी अंकोरहा स्टेशन स्थित एनटीपीसी में बिजली बनाने के लिये झारखंड के कोयला खदान से आपूर्ति की गई थी.

इधर, चालक शिवनाथ कुमार ने बताया कि इस रेल खंड के छिपादोहर व कादल गाव के समीप रेल पटरी पर चढ़ान के कारण अक्सर ओवरलोड कोयला से भरी मालगाड़ी का दो हिस्से में बट जाना आम बात हैं. चालक, गार्ड, रेल फाटक कर्मी और कादल के ग्रामीणों की सूझ-बूझ से रेल दुर्घटना बच गयी.

Also Read: कुड़मी आंदोलन को लेकर रांची से कोटशिला होकर जानेवाली 54 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें