13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़मी आंदोलन को लेकर रांची से कोटशिला होकर जानेवाली 54 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Kurmi Protest: कुड़मी को एसटी में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तेज हो गया है. इस कारण रविवार को रांची से वाया कोटशिला होकर जानेवाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Kurmi Protest: कुड़मी को एसटी में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तेज हो गया है. इस कारण रविवार को रांची से वाया कोटशिला होकर जानेवाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पांच अप्रैल से खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि स्टेशन व आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर आंदोलन के कारण ट्रेन सेवा अब तक प्रभावित है. उधर, शनिवार को बरौनी – कोयम्बत्तूर स्पेशल(03357), बोकारो स्टील सिटी–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल वाया मुरी(03595), आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल (03598/03597), लिंक रैक की अनुपलब्धता की वजह से रांची-धनबाद इंटरसिटी (13304), रांची-भागलपुर (13403), भागलपुर-रांची (13404) रद्द रही. वहीं, लिंक रैक की अनुपलब्धता की वजह से कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल (03358) 12 को रद्द रहेगी. रांची-गोड्डा (18603) 11 को रद्द रहेगी.

आज और कल रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

ये ट्रेनें सिर्फ आज रद्द रहेंगी

  • पूरी-आनंद विहार (12875/12876)

  • अल्लपुजा (एलेप्पी)-धनबाद एक्स (13352)

  • रांची-कामाख्या स्पेशल(05672)

  • हटिया-आंनदविहार एक्सप्रेस (12817)

  • रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (17006)

  • अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (18010)

  • जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18106)

  • गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604)

  • आरा-रांची एक्सप्रेस (18639)

Also Read: अवैध खनन मामला : ED ने पंकज मिश्रा पर FIR दर्ज करने का लिखा था पत्र, पर DMO ने इन लोगों पर करायी प्राथमिकी
ये ट्रेनें केवल 10 को रद्द रहेंगी

  • आंनदविहार-हटिया एक्सप्रेस (12818)

  • धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831)

  • भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी (22823)

  • रांची-आंनदविहार संपर्क क्रांति एक्स (12825)

  • पटना-सिकंदराबाद (03253)

  • धनबाद-रांची एक्सप्रेस(13303)

  • बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्स (13503/13504)

  • हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027)

  • सूरत-मालदा एक्सप्रेस (13426)

  • जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस(17322)

  • रांची-आरा एक्सप्रेस(18640)

  • नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्स (20840)

  • आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्स ट्रेन (22806)

  • गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (18185)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel