29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समाज का चित्रण करता है सिनेमा जगत : किशोर

मोहन सिनेमा हॉल का राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद वीडी राम व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. शहर के निजी बस स्टैंड स्थित हेरिटेज स्क्वायर में मोहन सिनेमा हॉल का राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद वीडी राम व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. इस बीच विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा स्थल गुंजायमान था. मौके पर मंत्री श्री किशोर ने कहा कि सिनेमा जगत ज्ञान के साथ ही साथ हमें कई सीख भी देता है. यह समाज का भी चित्रण करता है. इसके माध्यम से हम कई पहलुओं की जानकारी रख पाते हैं. दक्षिण भारत के सिने स्टार रजनीकांत ने सिनेमा में अपने रोल के माध्यम से जनता के बीच ऐसी छवि बनायी है कि वहां की जनता उनकी पूजा करती है. पलामू सांसद श्री राम ने कहा कि सिनेमा जगत समाज के सभी पहलुओं का चित्रण करने के साथ ही पारिवारिक, सामाजिक व पौराणिक स्थितियों से भी रूबरू कराता है. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर शहर के लिए यह बिल्कुल नयी चीज है. यह शहर में हो रहे विकास को प्रदर्शित करता है. मौके पर मुख्य रूप से द्रौपदी कुंअर, पलामू चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, मेदिनीनगर के पूर्व मेयर अरुणा शंकर, हेरिटेज स्क्वायर के प्रोपराइटर ज्ञान शंकर, संगीता शंकर, प्रशांत किशोर, अरुण सिंह, राजकमल तिवारी, ईश्वरी पांडेय, विजय ओझा, आकर्ष आनंद, कंचन अग्रवाल, किशोरी जायसवाल, मुन्ना गुप्ता अंबिकापुरी, जुगल किशोर, अशोक साहनी, पूर्व आरडीडीएच डा आरपी सिन्हा, ज्ञानचंद पांडेय, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, अमिताभ मिश्रा, रिंकू दुबे, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, विभाकर नारायण पांडेय, मिठू पांडेय, रितेश कुमार, सुनील गुप्ता, गोविंद प्रसाद गुप्ता, डा एससी मिश्रा, अनुग्रह नारायण शर्मा, सरस जैन, संजय पाठक, आलोक वर्मा, सुधीर अग्रवाल, सिनेमा हाल के प्रबंधक राहुल गुप्ता, जेनरल मैनेजर अमित कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है दोनों थिएटर

मोहन सिनेमा हॉल की नींव 1940 में रखी गयी थी, लेकिन कोरोना काल के बाद से यह सिनेमा हॉल बंद था. इसी जगह पर मोहन सिनेमा हॉल को नये रूप में हेरिटेज मॉल में निर्माण कराया गया है, तीसरे फ्लोर पर स्थित है. ओडी-वन में बैठने की कुल सीट 197 है, जबकि ओडी-टू में 167 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. थियेटर में सिल्वर स्क्रीन व डोल्वी साउंड सिस्टम लगा है. थियेटर में थ्री डी मूवीज की भी व्यवस्था की गयी है. प्रोपराइटर ज्ञान शंकर ने बताया कि सिनेमा हॉल में टिकट की दर 150, 200 और 400 रुपये निर्धारित है. सिनेमा टिकट खरीदने के लिए दो काउंटर हैं, जबकि दर्शक बुक माई एप व पेटीएम से भी टिकट बुक करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों थियेटर में कुल 10 शो प्रतिदिन चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel