17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कमरे में पढ़ते हैं पांचवीं तक के बच्चे

चार कमरे का निजी उपयोग करते हैं शिक्षक

चैनपुर. महुगावां पंचायत के खुंटार खुर्द स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय का संचालन शिक्षक मनमाना ढंग से करते हैं. विद्यालय का भवन पांच कमरे का है, लेकिन एक ही कमरे में कक्षा का संचालन होता है. एक ही कमरे में पांच कक्षा तक के बच्चे बैठते हैं और उन्हें पढ़ाया जाता है. स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 46 है, लेकिन शुक्रवार को 20 बच्चे उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक सह सहायक शिक्षक बीरेंद्र साव ने बताया कि वह एकमात्र शिक्षक पदस्थापित हैं, इसलिए सभी बच्चों को एक ही कमरे में बैठाकर पढ़ाते हैं. बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने बताया कि बच्चे 12 बजे तक स्कूल आते हैं. लेकिन स्थिति यह थी कि 11 बजे तक बच्चों की उपस्थिति नहीं बनी थी. रसोइया सुमित्रा देवी ने बताया कि आज खाना में दाल-भात और आलू की सब्जी बनेगी. स्कूल के अन्य चार कमरों का ताला खोलकर दिखाने के मामले में शिक्षक ने चाबी नहीं होने का बहाना बनाया. स्कूल के बच्चों का कहना है कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है. हरी सब्जी भी नहीं मिलती है. चमन साव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक मनमाने तरीके से स्कूल चलाते हैं. बच्चों को कभी हरी सब्जी नहीं दी जाती. शिक्षक का घर स्कूल के पास ही है. यदि उनके खेत में नेनुआ, भिंडी निकलता है, तभी हरी सब्जी बनती है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक स्कूल के एक कक्ष को छोड़कर अन्य कमरों में गोइठा, अनाज व घर का सामान रखते हैं. जांच के बाद कार्रवाई होगी : बीइइओ इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंद किशोर तिवारी ने कहा कि वह स्वयं स्कूल की जांच करेंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल के कमरे का निजी उपयोग करना गैर कानूनी एवं गंभीर मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें