कामेश्वर अवध इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मना प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के चियांकी स्थित कामेश्वर अवध इंटरनेशनल विद्यालय का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि पलामू के सांसद वीडी राम, विशिष्ट अतिथि विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह व धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सह विद्यालय के निदेशक संजीव तिवारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अतिथियों ने मां सरस्वती एवं वरीय अधिवक्ता कामेश्वर अवध तिवारी के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि सांसद श्री राम ने वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है. सभी विद्यालयों वार्षिकोत्सव का आयोजन होना चाहिए. यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि विद्यालय की प्रगति को प्रस्तुत करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व रचनात्मकता को विकसित करने के लिए वार्षिकोत्सव मनाया जाना चाहिए. विद्यार्थी देश का भविष्य है. उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिया जाना चाहिए.इस दिशा में यह विद्यालय सकारात्मक प्रयास कर रही है. विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान की सफलता कुशल प्रबंधन पर निर्भर करती है. शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है. इसमें विद्यालय प्रबंधन का भी सक्रिय भागीदारी रहता है. आपसी समन्वय स्थापित कर इमानदार प्रयास करने से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा और यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा.विद्यालय के निदेशक संजीव तिवारी ने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य केवल शैक्षणिक शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है.इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष 20 से अधिक अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. प्रबंधन का यह प्रयास है कि बच्चे पढाई के साथ हर क्षेत्र में पारंगत हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

