हैदरनगर. प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभंडी शनिवार को बंद था. विद्यालय बंद रहने के कारण शिक्षकों व अभिभावक नाराज थे. शिक्षकों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनमानी ढंग से विद्यालय चला रहे हैं. जबकि विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय नियत समय पर पहुंचे थे, लेकिन विद्यालय बंद रहने के कारण सभी बच्चे इंतजार कर घर लौट गये. स्थानीय अभिभावकों ने इसकी सूचना प्रखंड के उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान को दी. जानकारी मिलने के बाद उपप्रमुख पहुंचे, तो विद्यालय बंद पाया. उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान ने मामले की सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति को दी. लेकिन उन्होंने जिला मुख्यालय में बैठक का हवाला देते हुए किसी अन्य कर्मी को भेजने की बात कही. इससे उपप्रमुख असंतुष्ट दिखे. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार को पूरे प्रकरण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने बताया कि प्रधानाध्यापक इस तरह कई बार बिना सूचना के विद्यालय से गायब रहते हैं, बच्चों की कॉपी एवं शैक्षणिक सामग्री वितरण में टालमटोल करना और शिक्षकों से अभद्र व्यवहार की शिकायतें मिलती रही है. शिक्षक सिकेश कुमार सिंह, जयकुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, राजू कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक के व्यवहार पर नाराजगी जतायी है. छुट्टी की नयी सूची का जानकारी नहीं थी : प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक आजाद हैदर ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि छुट्टी की नयी सूची जारी हुई है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में ऐसी गलती हो गयी. उन्होंने बताया कि प्रखंड की पुरानी सूची में छुट्टी दो दिन पांच जुलाई व छह जुलाई को थी. उन्हें नये सूची की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को डायरी में हस्ताक्षर करने को लेकर भेजे जाने पर केवल शिक्षक शैलेश कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. अन्य शिक्षकों ने नहीं किया. कहा कि दुबारा संशोधित पत्र में छुट्टी केवल छह तारीख को है. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दी. जिसके बाद विद्यालय पहुंच कर विद्यालय खोला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

