विश्रामपुर.
थाना क्षेत्र के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. सूचना मिलते ही गढ़वा रोड जंक्शन से आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार कार सवार युवक रेलवे ट्रैक पार कर डंडा (गढ़वा) की ओर जाना चाह रहा था. उसी दौरान उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गयी. मालगाड़ी को देख कार चला रहा युवक नीचे कूद गया. जिससे उसकी जान बच गयी. वहीं कार मालगाड़ी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी. रेल पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक से दूर कर कब्जे में ले लिया है. आरपीएफ के एसआइ मुन्ना कुमार ने बताया कि कार के मालिक व चालक पर कार्रवाई की जायेगी. उनका पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.