पड़वा. थाना क्षेत्र के एनएच 39 फोरलेन के मेदिनीनगर – औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना में कार चालक संजय साव की मौत हो गयी. मृतक पड़वा थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव का रहने वाला था. घटना मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि संजय साव पड़वा मोड़ से मेदिनीनगर जा रहा था. इसी दौरान लोहड़ा पेट्रोल पंप के पास कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पड़वा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल संजय साव को मेदिनीनगर के एमएमसीएच में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक संजय साव नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा में आयोजित एक पार्टी में शामिल होकर मेदिनीनगर लौट रहा था, इसी क्रम में डिवाइडर से कार टकरा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद मनोज कुमार, गाड़ी खास पंचायत के मुखिया शंकर साव सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे.
कॉलेज के संस्थापक सचिव का जन्मदिवस मना
छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के सड़मा स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज के संस्थापक सचिव सत्यदेव अग्रवाल का 81 वां जन्म दिवस कॉलेज परिसर न मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. मौके पर उनके पुत्र प्रभात अग्रवाल ने कहा कि सत्यदेव अग्रवाल का जीवन से हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने छत्तरपुर जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा की अलख जागने का काम किया है. डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि वह अपने पिता की सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने का सपना हर हाल में पूरा किया जायेगा. प्रेम भसीन ने कहा कि सत्यदेव जी का जीवन का योगदान शिक्षा की जगत में अविस्करणीय है, उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

