फोटो 16 डालपीएच-25 मेदिनीनगर. पलामू केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रभारी औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा के व्यवहार व रवैया पर सवाल खड़ा किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत प्रसाद जायसवाल व सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि औषधि निरीक्षक के रवैया से पलामू के दवा व्यवसायियों में आक्रोश है. उन्होंने गुरुवार को होटल ज्योतिलोक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रभारी औषधि निरीक्षक दवा व्यवसायियों के साथ राजतंत्र जैसा व्यवहार करते है. उनका व्यवहार व रवैया सरकारी पदाधिकारी के मापदंड के विपरीत है. जिस तरह राजतंत्र में पदाधिकारी काम करते थे. उसी प्रकार प्रभारी औषधि निरीक्षक दवा दुकानों में निरीक्षण करते है. उन्होंने कहा कि उनका मुख्यालय चतरा में है और वे पलामू-गढ़वा के प्रभार में है. इस कारण कार्यालय में उनके बैठने का समय निर्धारित नहीं है. ग्रामीण इलाकों से आनेवाले दवा व्यवसायी कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो जाते है. आरोप है कि वे मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नही करते और न ही कॉल बैक करते है. इस कारण आवश्यक सूचना उन तक नही पहुंच पाती है. मौके पर विनोद पाठक,उदय सिंह, अविनाश कुमार सहित कई दवा व्यवसायी मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है