प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस पर विभिन्न संगठनों ने रेलवे स्टेशन मोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आजादी के उलगुलान के महानायक थे. उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के शोषण और अत्याचार के खिलाफ क्रांतिकारी आंदोलन चलाकर देश को प्रेरित किया. उनके त्याग, वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. बिट्टू पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धरती आबा के विचारों को आत्मसात कर उनके सपनों के अनुरूप झारखंड के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लें. कार्यक्रम में शमीम अहमद राइन, ईश्वरी सिंह, सत्येंद्र सिंह, विद्या सिंह चेरो, सन्नु खान, नफीस खान, मिट्ठु खान, अनिल सिंह, हर्ष सहानी, सुधीर सिन्हा, तुलसी पासवान, अमिताभ शर्मा, सज्जाद अली समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

